रिपोर्ट आरती बर्मा
देहरादून में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के ऊपर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया । कांग्रेस के कांग्रेश ओबीसी प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष भारत भूषण कौशल के नेतृत्व में ऋषिकेश रोड पर स्थित गुरुद्वारे के पीछे कुछ कार्यकर्ताओं ने देहरादून में युवाओं पर किए गए पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका । उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड राज्य की बागडोर युवा मुख्यमंत्री के हाथों में कमान दी है उनके राज में युवाओं पर लाठीचार्ज बहुत ही निंदनीय है। कांग्रेसी इसका विरोध करती है। उन्होंने युवाओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा और चेतावनी देते हुए कहा कि युवाओं के समर्थन में सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।
Discussion about this post