Dehradun: कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र शुरू होने से ही पहले विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए हैं।
लव कुमार शर्मा, हरिद्वार/ विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों ने सत्र की कार्यवाही से पूर्व धरना दिया। विधायक तिलकराज बेहड़, विधायक रवि बहादुर, विधायक अनुपमा रावत, विधायक भुवन कापड़ी आदि सरकार के खिलाफ सीढियों पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। विधानसभा सत्र गैरसैंण में होना चाहिए। पुलिस सिर्फ हेलमेंट चेकिंग तक सीमित रह गई ।
असामाजिक तत्वों पर पुलिस का खौफ नहीं है। महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ रही जिसका उदाहरण अंकिता भंडारी हत्याकांड |
साथ ही विधायकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अधिक परेशान किया जा रहा। फर्जी मुकदमे लगाकर डराया धमकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा समय समय पर थानों में धरना दिया गया। जिसके बाद सरकार को मुंह की खानी पड़ी।
साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में कानून और पुलिस का मजाक बना दिया गया है।जिस पुलिस को जनता की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए उसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाकर बीजेपी में शामिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
पीड़ित की सुनवाई नहीं हो रही। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। उन्होने बताया कि इस प्रकार कई मामले हैं जिसे सदन में भी उठाया जाएगा।