ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
वर्तमान में जो आजाद भारत की सबसे प्रमुख पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हालात है और जो दौर पार्टी के मुख्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के इस्तीफे का चल रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस जल्द ही एक ऐसा विद्यालय बन जाएगी जहां सिर्फ जर्जर बिल्डिंग होगी,लेकिन विद्यार्थी नहीं।
जी हां उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट को यह इसलिए लिखना पड़ रहा है क्योंकि हरिद्वार एवं नैनीताल लोकसभा सीट पर लगातार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा देरी से होने के कारण अलग-अलग चर्चाएं थी।
नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया जो की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री पंडित एन डी तिवारी जी के रिश्तेदार हैं,वह टिकट की मांग कर चुके थे।
लेकिन अचानक नैनीताल सीट से प्रकाश जोशी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया,इसके बाद आज प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
जब उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने उनसे बात करी तो उन्होंने बताया कि उनके इस्तीफे का कारण सिर्फ टिकट मिलना नहीं है,बल्कि अनेकों ऐसे कारण है जिसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
दीपक का सीधा आरोप कांग्रेस पर यह है कि वह लगातार कांग्रेस पार्टी के अंदर पिछले 35 वर्षों से मेहनत कर रहे थे और कांग्रेस पार्टी के एक ऐसे विद्यार्थी बन चुके थे जो किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए स्वयं आत्मविश्वासी थे,लेकिन उन्हें दुख तब हुआ जब पिछले 35 वर्षों से आज तक उन्हें कांग्रेस ने सिर्फ पाठशाला में बैठाया परीक्षा की तरफ कभी नहीं भेजा।
इससे पूर्व दीपक हल्द्वानी से मेयर चुनाव,विधानसभा चुनाव का टिकट कांग्रेस पार्टी से मांग चुके थे,तब भी उन्हें पार्टी द्वारा नकार दिया गया।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जब लालकुआं से विधानसभा चुनाव लड़ने पहुंचे तो सबसे ज्यादा सहयोगी धन बल और तन से सिर्फ दीपक ही उनके साथ ईमानदारी से रहे थे,लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के उस गुरु ने भी विद्यार्थी दीपक का साथ नहीं दिया।
अब यह कहा जा रहा है कि जल्द ही दीपक भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे,लेकिन उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने जब उनसे बात करी तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि सब कुछ भविष्य के गर्भ में है कुछ भी निर्णय वह जल्दबाजी में नहीं लेंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798