लोकसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें,जल्द क्षेत्रीय दलों का बन सकता है एलायंस
रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
जल्द ही लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लग रही है,भाजपा जहां एक तरफ तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है तो वहीं कांग्रेस की चुनाव केंद्रीय समिति की बैठक है लगातार जारी है एल,दोनों पार्टियों के दावे है कि वह उत्तराखंड के लोकसभा की पांचों सीटें जीत रहें हैं।
अब ऐसे में उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट के सूत्र बताते हैं की पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रीय दल एक जुटता से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं और जिसको लेकर क्षेत्रीय दलों के पदाधिकारीयों की गुप्त बैठक लगातार देहरादून,हल्द्वानी काशीपुर में हो रही है।
राजनीतिक सूत्र यह भी बताते हैं कि जल्द ही भाजपा कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए क्षेत्रीय दल उत्तराखंड के अंदर क्षेत्रीय एलायंस का गठन कर सकते हैं,जिसकी घोषणा जल्द ही देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की जा सकती है।
क्षेत्रीय दलों का यह एलायंस पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा और एकजुटता के साथ चुनाव लड़कर राष्ट्रीय पार्टियों को चुनौती देने का काम करेगा।
हाल ही राज्य में क्षेत्रीय दल के रूप में उभर कर आई राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी (आरआरपी) इस एलायंस के गठन का काम कर रही है,यह हमारे राजनीतिक सूत्रों की पक्की खबर है। फिलहाल चुनाव में एलायंस का गठन कर आर.आर.पी सक्रिय रूप से लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग करने का मन बना चुकी है।
क्या उक्रांद भी आएगा साथ?
एक लंबे संघर्ष के बाद उत्तराखंड राज्य को अलग राज्य बनाने वाला पहला क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल भी,यदि क्षेत्रीय दलों का यह एलायंस बनता है क्या उसमें शामिल होगा इस पर नजर सभी की रहेगी,क्योंकि अब तक यूकेडी ने किसी भी तरह की घोषणा पांचो लोकसभा चुनाव के लिए नहीं करी है और ना ही शीर्ष नेतृत्व इस समय सक्रिय नजर आ रहा है,राजनीति परिपेक्ष से देखा जाए तो यदि क्षेत्रीय दलों का यह एलायंस बनता है और उत्तराखंड क्रांति दल उसमें शामिल होकर चुनाव लड़ता है तो कहीं ना कहीं राष्ट्रीय पार्टियों के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
क्या बॉबी पवार भी होंगे क्षेत्रीय एलाइंस का हिस्सा?
लंबे समय से भर्ती घोटाले एवं पेपर लीक प्रकरण अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर बॉबी पवार आंदोलनरत है,कई घोटाले उन्होंने खोलकर युवाओं एवं राज्य के नागरिकों के बीच रखे हुए हैं और वह स्वयं भी इस समय टिहरी लोकसभा से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं और चार दिवसीय एक जनसंपर्क यात्रा भी टिहरी में पूरी कर चुके हैं,अब यदि राज्य के अंदर क्षेत्रीय दलों का एलायंस बनता है तो क्या बॉबी पवार भी उसका हिस्सा बनेंगे या वह निर्दलीय ही चुनाव मैदान में जाएंगे यह भी देखने लायक होगा,बॉबी पवार ने एक मीडिया में दिए बयान में यह कहा है कि यदि कोई पार्टी उनकी मांगों को साथ लेकर चलती है तो वह किसी पार्टी का दामन भी थाम सकते हैं,टिहरी लोकसभा पर बॉबी पवार के चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह तो स्पष्ट हो चुका है कि टिहरी का यह चुनाव त्रिकोणीय जरूर रहेगा,अब ऐसे में यदि सभी क्षेत्रीय दल एलायंस बनाते हैं और बॉबी पवार उस एलायंस का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें कहीं ना कहीं चुनाव में मजबूती मिलेगी।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505 446477 +919258656798