आज हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा,नैनीताल लोकसभा से दीपक बलुटिया माने जा रहें हैं प्रबल दावेदार
रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
जल्द ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाली है,भारतीय जनता पार्टी राज्य की तीन सीटों पर पूर्व में ही अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है अब ऐसे में आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है,जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ग करेंगे।
राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि इस बैठक के बाद उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों के लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस आज देर शाम कर सकती है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड करन महारा नेता प्रतिस्पक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के कई नेता इस समय दिल्ली में ही मौजूद है।
नैनीताल लोकसभा की बात करें तो दीपक बलुटिया जो कि वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हैं वह मजबूत प्रत्याशी एवं प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं,सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी इस बार दीपक बलुटिया को नैनीताल लोकसभा का प्रत्याशी बना सकती है,बलुटिया ने इससे पूर्व हल्द्वानी से विधायक के टिकट की मांग भी करी थी,जब हमने दीपक बलुटिया से बात करी तो उन्होंने कहा कि “वह पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी जी की विचारधारा को आगे बढ़ना चाहते हैं एल,उत्तराखंड के प्रति जो उन्होंने किया उसका सम्मान हर मतदाता ने किया है इसलिए ही उन्हें विकास पुरुष कहा जाता है,यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीतकर कांग्रेस के खाते में नैनीताल लोकसभा की सीट डालेंगे”
दीपक बलुटिया ने इससे पूर्व एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि नैनीताल लोकसभा का टिकट एनडी तिवारी के परिवार से ही किसी को मिलना चाहिए और स्वयं दीपक बलुटिया पूर्व मुख्यमंत्री तिवारी जी के परिवार से ही आते हैं
आर्थिक रूप से संपन्न है दीपक
दीपक बलुटिया कि यदि बात करें तो वह आर्थिक रूप से भी कांग्रेस प्रत्याशियों में सबसे अधिक संपन्न है,वर्तमान की राजनीति में चुनाव जीतने के लिए सबसे अधिक धन बल की आवश्यकता होती है और वर्तमान में जो कांग्रेस के हालात हैं बहुत अच्छा पार्टी फंड उनके पास नहीं है,कांग्रेस पार्टी का प्रयास रहेगा कि उन प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएं जो न सिर्फ पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता हो बल्कि स्वयं का धन भी चुनाव में खर्च करें।
अब ऐसे में देखना होगा कि क्या आज कांग्रेस उत्तराखंड की पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करती है और क्या नैनीताल लोकसभा से कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलुटिया ही कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं।
अगर आमजन की चर्चा की बात करें तो उप नेता सदन भुवन कापड़ी पर भी कांग्रेस दांव खेल सकती है,भुवन कापड़ी ने विधानसभा चुनाव में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराया था और इस कार्यकाल में पेपर लीक भर्ती घोटाले अंकिता हत्याकांड जैसे ज्वलंत मुद्दों को उन्होंने सदन में हर बार उठाया है,युवाओं के हर आंदोलन में भुवन कापड़ी प्रतिभाग करते नजर आते हैं,तो ऐसा माना जा रहा है चूंकि कांग्रेस के पास युवाओं की बेरोजगारी और भर्ती पेपर लीक प्रकरण इस चुनाव का एक मजबूत मुद्दा है इसलिए भवन कापड़ी को टिकट देकर कांग्रेस युवाओं को अपनी तरह आकर्षित करने का काम भी करेगी,हालांकि नैनीताल लोकसभा की सीट पर डॉक्टर गणेश उपाध्याय का नाम भी पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चा में रहा है।
कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन पांच सीटों पर 16 नाम पैनल को भेजे हैं,जिसमें से पांच नाम पर आज मोहर लगने की उम्मीद है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798