पदों का विवरण (PTI Vacancy Details in Punjab 2025)
-
भर्ती संस्था: स्कूल शिक्षा निदेशालय, पंजाब (DSE Punjab)
-
कुल पद: 2000
-
पद का नाम: फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI)
-
नौकरी का स्थान: पंजाब के विभिन्न सरकारी स्कूल
शैक्षणिक योग्यता (PTI Eligibility Criteria Punjab 2025)
-
उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण की हो।
-
साथ में DPED / CPED / अन्य मान्यता प्राप्त फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए।
-
डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी कर सकते हैं आवेदन।
-
10वीं में पंजाबी विषय का होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (PTI Age Limit 2025 Punjab)
-
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
-
अधिकतम आयु: 37 वर्ष
-
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट मिलेगी।
सैलरी (PTI Salary in Punjab 2025)
-
चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल की प्रोबेशन अवधि में ₹29,200 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
-
इसके बाद 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और अन्य भत्ते लागू होंगे।
आवेदन शुल्क (Application Fee for Punjab PTI Vacancy)
-
सामान्य और अन्य वर्ग: ₹2000
-
एससी/एसटी वर्ग: ₹1000
चयन प्रक्रिया (Punjab PTI Selection Process 2025)
उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा:
-
लिखित परीक्षा (100 अंकों की) + पंजाबी भाषा का क्वालिफाइंग टेस्ट
-
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
-
मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन
लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय (Punjab PTI Exam Syllabus 2025)
-
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
-
रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)
-
शिक्षण शास्त्र व अध्यापन योग्यता (Pedagogy & Teaching Aptitude)
-
फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
-
पंजाबी और इंग्लिश भाषा
आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Punjab PTI Vacancy 2025)
-
www.ssapunjab.org पर जाएं।
-
होमपेज पर “Career” सेक्शन पर क्लिक करें।
-
“Online Apply” लिंक पर जाएं।
-
मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-
लॉगिन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
-
शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
-
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
जरूरी तारीखें (Important Dates for Punjab PTI Recruitment 2025)
आवेदन शुरू होने की तारीख और अंतिम तिथि की पुष्टि जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगी।
Discussion about this post