प्रदेश केपूर्व सीएम हरीश रावत का नाम वोटिंग लिस्ट से कटा हरीश रावत नहीं दें पाएंगे निकाय चुनाव मे वोट ऐसा पहली बार हुआ की किसी पूर्व सीएम या बड़े नेता का इस तरह से वोट कटा हो हरीश रावत ने कहा की मैं निराश हूँ की मैं वोट नहीं कर पा रहा हूँ उनके अनुसार वोट के लुटेरों ने उनके वोट क़ो भी ग्रहण लगा दिया उनके अनुसार ये मेरी गलती भी हैं की मैं अपने अधिकार की रक्षा नहीं कर पाया।
Discussion about this post