ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और अनुभवी नेता भी राज्य और कांग्रेस दोनों के ही हमेशा चर्चाओं में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रहते हैं,चुनाव में जीत दर्ज ना कर पाने के बाद भी जनता के बीच कैसे पहुंचना हैं और मीडिया की चर्चा में बना रहना हैं ये हरदा बखूबी जानते हैं,इसलिए कभी आम पार्टी तो कभी पहाड़ी नींबू सन्ना पार्टी करते रहते हैं बाकी हलचल करने के लिए उनकी प्रभावित लेखनी के साथ सोशल मिडिया हैं ही।
बीते दिनों से उत्तराखंड की राजनीति में चर्चा का विषय फिर एक बार राज्य में नेतृत्व परिवर्तन बना हुआ हैं,ऐसा माना जा रहा हैं धामी जी के पीछे कुछ उनकी ही पार्टी के लोग कुछ इस तरह पड़ गए हैं जैसे किसी लकड़ी पर दिमग लग गई हो और और बताते हैं इस बार दिमग जिस लकड़ी पर लगा हैं वह लकड़ी बड़ी कुर्सी में लगी हैं।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा दिल्ली पहुंचकर पुराने दोस्तों के साथ काफ़ी टोस्ट पर चर्चा करना और उस चर्चा के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट करने के कारण अब राजधानी देहरादून में कई नेताओं का डिनर करना मुश्किल हो गया हैं।
ये देखिए क्या लिखा सोशल मीडिया पर
अब इसके बाद माना जा रहा हैं धामी जी के लिए बीते दिनों दिल्ली गए नेताओं ने कुछ ऐसा रायता बिखेरा हैं को समेटते नजर नहीं आ रहा,साथ ही हरीश रावत के इस पोस्ट के बाद ऐसा लगता हैं धामी जी से उनकी पार्टी के नेताओं के साथ कांग्रेस से आए नेता भी नाखुश हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798