देहरादून। उत्तराखंड पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन प्रसार अधिकारी (LEO) के 120 पदों पर होने वाली भर्ती को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अब इन पदों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
बता दें कि UKSSSC ने 31 जनवरी 2025 को एक विज्ञापन जारी किया था, जिसमें विज्ञान, कृषि और जीव विज्ञान विषय की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न विभागों में कुल 241 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की बात कही गई थी। इन्हीं में LEO के 120 पद भी शामिल थे।
हालांकि, LEO पद के लिए अर्हता रखने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का रुख किया। उनका कहना था कि अन्य पदों के साथ LEO पदों की परीक्षा कराए जाने से सिलेबस में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। उन्होंने LEO पद के लिए अलग से सिलेबस निर्धारित कर अलग परीक्षा कराए जाने की मांग की।
हाईकोर्ट में मामला पहुँचने के बाद अब आयोग ने फिलहाल इन 120 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को रोक दिया है। आयोग की ओर से जल्द ही इन पदों के लिए नया विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
Discussion about this post