राज्य में गठित 5वीं सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है। बैठक शाम 4.30 पर विधान भवन में आयोजित होगी।
आपको बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हो रही यह सरकार की पहली कैबिनेट बैठक है जिसमें सीएम के अलावा मंत्रिमंडल के सभी 8 सदस्य भी हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि,धामी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
पहली कैबिनेट बैठक में सीएम धामी कई अहम निर्णय लेकर सरकार की दिशा और दशा को दर्षना चाहेंगे।
मीडियाके अनुसार,भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में यूनिफार्म सिविल कोर्ट गठित करने की बात कही थी। चुनाव निपटते ही सीएम धामी ने भी मीडिया को दिये बयान में कहा था कि सरकार का गठन होते ही राज्य में यूनिफार्म सिविल कोर्ट लागू करेगी।
यह भी कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। सिविल कोर्ट को लागू करने के लिये आज कैबिनेट एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर सकती है।