उत्तराखंड में आय दिन इंसानों पर जानवरो के हमले थमने का नाम नहीं ले रहा है।वही खबर रामनगर से सामने आ रही है, यहां पर बाघ ने हमलाकर एक महिला को मार डाला।मौके से गुजर रहे दो बाइक सवार तीन लोगों को भी घायल किया। जिन्हें वनकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
वही बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। मौके पर सैंकड़ों लोग इकट्ठा होकर बाघ को मारने की मांग करने लगे। मौके पर वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है।
घटना तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथी डगर क्षेत्र की है। जहां हाथीडगर निवासी पूजा पत्नी नवीन जंगल के निकट ही अपने खेत के पास बकरियां चुगा रही थी । वन विभाग के अधिकारियो के अनुसार घनी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ ने महिला के सिर व पीठ पर वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के शोर मचाए जाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर मौके से चला गया।
वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए है।
Discussion about this post