You might also like
Serious Allegations on Government Employee; Case Registered Under SC-ST Act
चार साल तक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म: युवती का आरोप
Accused of Rape on Pretext of Marriage for Four Years
जसपुर – विकास भवन स्थित एक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) के खिलाफ 26 वर्षीय युवती ने कोतवाली पुलिस स्टेशन में गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर (FIR – First Information Report) दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि आरोपी ने वर्ष 2020 से शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म (Rape) किया।
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी दीदी के साथ रहती है और उसी दौरान उसकी मुलाकात आरोपी आकाश कुमार पुत्र विनोद कुमार से हुई, जो वर्तमान में विकास भवन में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। युवती का आरोप है कि आकाश ने उसे शादी के नाम पर बहलाया और पिछले चार वर्षों से शारीरिक शोषण करता रहा।
आरोपी ने गुपचुप तरीके से की शादी, पीड़िता को दिया धोखा
Accused Secretly Married Another Woman, Victim Deceived
पीड़िता के अनुसार, जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी टालमटोल करता रहा और बाद में चुपके से किसी और से विवाह (Marriage) कर लिया। इस धोखाधड़ी (Deception) और मानसिक उत्पीड़न (Mental Harassment) से आहत होकर युवती ने न्याय की मांग करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent of Police) अजय साह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 69, 352, 351 (BNS Sections) के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम (SC-ST Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच (Investigation) की जा रही है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।