देहरादून/उधम सिंह नगर/टिहरी गढ़वाल।
स्थानीय पंचायत चुनावों में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मतदाताओं के विश्वास और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत ने पार्टी को यह गौरव दिलाया है। पार्टी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए जनसेवा और क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
आशा देवी नाकुलिया बनीं जिला पंचायत सदस्य
सितारगंज (उधम सिंह नगर) से लोकप्रिय समाजसेवी और पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती आशा देवी नाकुलिया ने जिला पंचायत सदस्य पद पर प्रभावशाली जीत दर्ज की। सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए वे क्षेत्र में जानी जाती हैं। उनके पुत्र श्री भास्कर सिंह राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, युवाओं के बीच एक प्रेरणास्रोत के रूप में पहचाने जाते हैं।
नेली क्षेत्र से अजय कुमार की जीत
नेली क्षेत्र पंचायत से श्री अजय कुमार की विजय पर पार्टी ने विशेष हर्ष व्यक्त किया है। उनकी जीत को समर्पित कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय मतदाताओं के सहयोग का परिणाम बताया गया।
रामनगर डांडा से अमित कुकरेती विजयी
रामनगर डांडा प्रथम से युवा समाजसेवी श्री अमित कुकरेती ने 171 मतों की लीड से जीत दर्ज की। उनकी सौम्यता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने मतदाताओं का दिल जीत लिया।
रुचि तैलवाल बनीं ग्राम प्रधान
सुबह की पहली जीत की खबर घुड़दौड़ी पाबो ग्रामसभा से आई, जहां श्रीमती रुचि तैलवाल ने ग्राम प्रधान पद पर सफलता हासिल की। उनकी जीत ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का संचार किया है।
जितेंद्र थपलियाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र से प्रख्यात कथा वाचक, समाजसेवी और घनसाली विधानसभा प्रभारी श्री जितेंद्र थपलियाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिससे पार्टी के जनाधार की पुष्टि होती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी बधाई
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं और कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा,
“इन जीतों से यह स्पष्ट है कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। यह क्षेत्र के समग्र विकास और जनविश्वास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। पार्टी आगे भी जनसेवा और विकास के मुद्दों पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।”
Discussion about this post