देहरादून। वर्ष 2023 के चर्चित पटवारी और जेई भर्ती घोटाले में जेल जा चुका भाजपा का तत्कालीन मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोप है कि जमानत पर बाहर आने के बाद वह बेरोजगार अभ्यर्थियों को गवाही न देने के लिए प्रलोभन और धमकियां दे रहा है। इसी को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पदाधिकारियों ने पीड़ित अभ्यर्थियों के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
पार्टी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी — धीमी जांच पर भी उठाए सवाल
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि आरोपी धारीवाल खुलेआम अभ्यर्थियों को धमका रहा है और गवाही देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि अब तक गवाहों को गवाही के लिए तलब भी नहीं किया गया है और जांच बेहद धीमी गति से चल रही है।
आयोग अध्यक्ष ने दिए कार्रवाई के निर्देश
आयोग अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार के पुलिस कप्तान सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए कहा जाए।
“डराया-धमकाया गया तो होगा जबरदस्त विरोध”
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के नेता योगेश ईष्टवाल ने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित अभ्यर्थियों को इस तरह धमकाया जाता रहा तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अभियुक्त को जमानत इस शर्त पर दी जाती है कि वह गवाहों को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन यहां तो खुलेआम डराया-धमकाया जा रहा है। ऐसे अभियुक्तों का खुली हवा में घूमना जांच की निष्पक्षता के लिए खतरा है। उन्होंने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।












Discussion about this post