देहरादून। देहरादून प्रेस क्लब में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने आयुष्मान भारत योजना में भारी विसंगतियों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि योजना की मौजूदा व्यवस्था गरीबों के साथ अन्याय कर रही है और यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन छेड़ेगी।