ऋषिकेश को मिला राफ्टिंग बेस स्टेशन और अत्याधुनिक पार्किंग की सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने किया शिलान्यास
ऋषिकेश, उत्तराखंड – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकेश को एक नई दिशा देने वाले दो बड़े प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। इनमें आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग व कार्यालय भवन प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
राफ्टिंग बेस स्टेशन: ऋषिकेश को मिलेगा वैश्विक पहचान
गंगा कोरिडोर परियोजना के पहले चरण के तहत शिवपुरी से मुनि की रेती तक बनने वाले इस राफ्टिंग बेस स्टेशन पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसे दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग के वैश्विक हब के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। राफ्टिंग रूट्स की रियल टाइम मॉनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरे, एसओएस अलार्म और आपातकालीन सहायता स्टेशनों की व्यवस्था से पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।
बहुमंजिला पार्किंग और ऑफिस कॉम्प्लेक्स से ट्रैफिक को राहत
एमडीडीए द्वारा 136 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम ऋषिकेश की भूमि पर लगभग 10,441 वर्ग मीटर में बहुमंजिला पार्किंग और विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निर्माण किया जाएगा। इस पार्किंग में 1,038 वाहनों की व्यवस्था होगी, जिससे चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
इस भवन में आधुनिक अग्निशमन सिस्टम, सोलर लाइट, वर्षा जल संचयन, ग्रीन ज़ोन, लिफ्ट और सीसीटीवी एक्सेस कंट्रोल सिस्टम की सुविधाएं होंगी।
विकास की ओर बढ़ता ऋषिकेश
मुख्यमंत्री ने 1.51 करोड़ रुपये के अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया। पर्यावरण मित्रों और यात्री मित्रों को मेडिकल किट और सेवा किट प्रदान की गई। साथ ही हाइड्रोजेल वाटरलेस टॉयलेट का उद्घाटन भी किया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सड़क, रेल और हवाई संपर्क के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। चारधाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, अमृत भारत स्टेशन योजना और नीलकंठ रोपवे प्रोजेक्ट जैसे प्रयासों से ऋषिकेश का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में ऋषिकेश में वैश्विक स्तर की राफ्टिंग सुविधा, रोपवे कनेक्टिविटी और शटल सेवाएं पर्यटकों को और अधिक आकर्षित करेंगी। इससे स्थानीय व्यवसाय और रोजगार के अवसरों में बड़ा इज़ाफा होगा।
उन्होंने अपील की कि साल में एक दिन गंगा नदी में तिरंगे के साथ सामूहिक राफ्टिंग का आयोजन किया जाए, जिससे देशभक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेणु बिष्ट, मेयर शंभु पासवान सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।