टेंडर न मिलने पर बौखलाए बीजेपी विधायक महेश जीना, देहरादून नगर निगम में जमकर किया हंगामा
देहरादून : कल देहरादून नगर निगम कार्यालय में बीजेपी पार्टी से सल्ट विधानसभा के विधायक महेश जीना और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच जमकर तू तू में में हो गई बात इतनी आगे बढ़ गई कि गाली गलोच तक पहुंच गई। जिस वजह से कार्यालय का माहोल गरमा गया।
दरअसल विधायक पर आरोप है की वह अपने किसी परिचित के टेंडर से जुड़े मामले को लेकर अपने कुनबे के साथ नगर निगम पहुंचे जहां उन्होंने हंगामा कर दिया उनकी नगर आयुक्त से तू तू में में हो गई।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया की विधायक जीना ने उनके साथ अभद्रता की ओर गाली गलौच की दूसरी तरफ विधायक जीना ने इस मामले में सफाई दी। इसी बीच नगर निगम के सफाई मजदूर संघ और नगर निकाय कर्मचारी महासंघ ने सभी काम ठप कर दिया है।
हाल ही में नगर निगम की ओर से सहस्रधारा रोड स्थित लीगेसी वेस्ट को खत्म करने के लिए टेंडर डाले गए थे। टेक्निकल बिड में पांच कंपनियां ही पहुंच पाई थीं। इसमें तीन कंपनियों को मानक पूरा न करने पर बाहर कर दिया था। बताया जा रहा है कि,इसमें से एक कंपनी सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना के परिचित की थी। टेंडर निरस्त होने से बौखलाए विधायक समर्थकों के साथ दोपहर बाद नगर निगम
पहुंचे। पहले उन्होंने सहायक नगर आयुक्त के कक्ष में जाकर कर्मचारियों को टेंडर की फाइल दिखाने को कहा।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद हेड क्लर्क को जिसका टेंडर खुला है, उसकी फाइल दिखाने को कहा। हेड क्लर्क ने जब फाइल दिखाने से मना किया तो आरोप है कि विधायक ने हेड क्लर्क के साथ गालीगलौज और बदतमीजी शुरू कर दी।
नगर आयुक्त और कर्मचारियों के साथ विधायक की ओर से की गई बदसलूकी और गालीगलौज से निगम के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है। निगम कर्मचारी संघ ने विधायक के इस व्यवहार पर आक्रोश जताते हुए आज से सफाई व्यवस्था के साथ ही सभी कार्य ठप करने का ऐलान कर दिया है।
Discussion about this post