आज दुर्गा मंदिर परिसर एमडीडीए केदारपुरम में देवभूमि युवा संगठन के आह्वान में मजबूत भू कानून की माँग को लेकर एक बैठक हुई।
देवभूमि युवा संगठन ने,आगे की रणनीति को लेकर योजना बनाई । यदि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में मजबूत भू कानून तत्काल लागू नही किया गया तो विभिन्न आंदोलनकारी शक्तियां एकजुट होकर सड़को में आंदोलन करने पर बाध्य होंगे
देवभूमि युवा संगठन ने यह भी कहा की, हमारा सरकार से विनम्र निवेदन है कि बार बार उत्तराखंड की जनता की संयम की परीक्षा न ली जाए अन्यथा आर पार का यह संघर्ष बेहद भीषण होगा ।
उत्तराखंड_माँगे_भू_कानून
Discussion about this post