You might also like
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक कन्या जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापिका ने स्कूल के ही एक लिपिक (Clerk) पर छेड़छाड़ (Molestation) का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी लिपिक के खिलाफ केस दर्ज (FIR Filed) कर जांच शुरू कर दी है।
रसोई की ओर जाते समय हुई घटना (Incident Near School Kitchen)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अध्यापिका स्कूल में सहायक अध्यापिका (Assistant Teacher) के रूप में कार्यरत हैं। उसी विद्यालय में वरुण नाम का युवक, जो कि रोहालकी निवासी है, लिपिक के पद पर कार्यरत है। स्कूल में शेष सभी स्टाफ महिलाएं हैं।
पीड़िता ने अपनी शिकायत (Complaint) में बताया कि 10 मई को वह अपनी एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ स्कूल की रसोई की ओर जा रही थीं। उसी समय वरुण ने उनका हाथ पकड़कर अशोभनीय हरकत (Inappropriate Act) की और छेड़छाड़ का प्रयास किया।
साथी शिक्षिका की सूझबूझ से आरोपी भागा (Quick Response Saved the Situation)
पीड़िता की साथी शिक्षिका ने तुरंत आरोपी को धक्का देकर उसका विरोध किया और शोर मचाया, जिससे आरोपी वहां से भाग निकला। बताया गया है कि उस समय आरोपी शराब के नशे (Drunken Condition) में था।
पुलिस ने शुरू की जांच (Police Investigation Started)
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने बहादराबाद थाना (Bahadrabad Police Station) में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।