उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है ।थमने का नाम नहीं ले रहा है।इसी को लेकर शासन ने14 और 15 जुलाई को पूरे उत्तराखंड में स्कूल (सरकारी-गैर सरकारी-अर्द्ध सरकारी) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।
Students के साथ ही Teachers-कर्मचारियों की भी छुट्टी रहेगी.उत्तराखंड में अधिक बारिश होने के कारण सड़के बाधित हो रही है जिस कारण लोगों को आवागमन करने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही पहाड़ों में बोल्डर गिरने-भू स्खलन से उत्पन्न खतरों को देखते हुए स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी का फैसला किया गया है.राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के Deputy Secretary अजीत सिंह की तरफ से ये आदेश जारी हुआ है.आदेश सभी DMs और Chairman (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) को भेजे गए हैं।