पौधारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दी सामाजिक जागरूकता की प्रेरणा
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने सोमवार को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ अपना नौवां स्थापना दिवस मनाया। इस विशेष अवसर को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वृहत स्तर पर पौधारोपण अभियान के साथ जोड़ा गया, जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
एक पौधा – एक जीवन के संदेश को आगे बढ़ाते हुए सभी को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, आम सहित कई छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए।
इस खास अवसर पर श्री गुरु राम राय दरबार साहिब के अध्यक्ष व विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्री मंहत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में स्थापना दिवस को गौरवपूर्ण बताते हुए सभी अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी, प्रेसिडेंट सलाहकार डॉ. जे. पी. पचौरी, रजिस्ट्रार, आईक्यूएसी निदेशक प्रो. डॉ. दिव्या जुयाल, तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. डॉ. मालविका कांडपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को निभाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के 6 स्कूल एक्रीडिटेड काउंसिल से प्रमाणित हैं और कुल 11 स्कूलों का सफल संचालन हो रहा है।”
ब्लड डोनेशन कैंप और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दिन भर चले कार्यक्रमों में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं। विश्वविद्यालय के म्यूजिक बैंड ‘सर्वत्र’ ने संगीतमय प्रस्तुति दी, जबकि विद्यार्थियों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ और लघु नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीतों और लोकनृत्य ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इनमें स्कूल ऑफ योग साइंस एंड नेचुरोपैथी के छात्र सुमीर, पत्रकारिता विभाग की छात्राएं कोमल और अनामिका राज, एमएससी एग्रोनॉमी की छात्रा अवंतिका कैंतुरा, और एनसीसी के होनहार छात्र अंशुमान, आकृति, आदित्य पटवाल, हिमांशु नेगी, श्रेया बिष्ट तथा सिद्धांत थापा शामिल रहे।
राष्ट्रगान के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
समारोह का समापन राष्ट्रगान और डॉ. लोकेश गंभीर के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और दिन को यादगार बनाया।