देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (SGRRIM&HS) में एमबीबीएस सत्र 2025 के नव आगुंतक (फ्रेशर) छात्र-छात्राओं की वाईट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर (इंचार्ज) एवं माननीय प्रेसिडेंट के सलाहकार प्रो. (डॉ.) प्रथप्पन के. पिल्लई, संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य डॉ. अशोक नायक तथा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. कर्नल अनिल मलिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
भविष्य के डॉक्टरों को मिला जिम्मेदारी का बोध
समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) प्रथप्पन के. पिल्लई ने नव-प्रवेशी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि —
“आज आप सभी ने पहली बार चिकित्सा पेशे की पहचान ‘वाईट कोट’ धारण की है। यह केवल एक परिधान नहीं, बल्कि एक व्रत है — समाज की सेवा का, ईमानदारी का और मानवता के प्रति समर्पण का।”
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं की बागडोर इन्हीं छात्रों के हाथों में होगी, इसलिए उन्हें अनुशासन, आचार और करुणा के साथ इस पेशे की गरिमा बनाए रखनी होगी।
मरीजों के प्रति व्यवहार भी शिक्षा का हिस्सा — डॉ. मनोज कुमार गुप्ता
निदेशक डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि वाईट कोट केवल डॉक्टर की पहचान नहीं, बल्कि उसके नैतिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि,
“मेडिकल एजुकेशन सिर्फ पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है, यह हमें मरीजों के साथ सहानुभूति और संवेदनशीलता से व्यवहार करना भी सिखाती है।”
मानवता की सेवा सर्वोपरि — डॉ. अशोक नायक
प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने सभी नव आगुंतक छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट में मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ मानवता की सेवा के संस्कार भी दिए जाते हैं।
चरक शपथ के साथ नई यात्रा की शुरुआत
समारोह में अकादमिक इंचार्ज डॉ. निधि जैन द्वारा नव छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ. पुनीत ओहरी ने बताया कि वाईट कोट सेरेमनी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।
उन्होंने कहा कि —
“चरक शपथ के माध्यम से छात्र अपने जीवन में चिकित्सा पेशे के नैतिक, मौलिक और मानवीय उत्तरदायित्वों को स्वीकार करते हैं। यह केवल शपथ नहीं, बल्कि एक पवित्र संकल्प है — निष्ठा, सेवा और ईमानदारी के साथ मरीजों की सेवा करने का।”
134 नव छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
इस वर्ष कुल 134 नव आगुंतक (फ्रेशर) छात्र-छात्राओं ने वाईट कोट सेरेमनी एवं चरक शपथ में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वाणी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुमन बाला, डॉ. ललित कुमार वाष्णेय, डॉ. तारिख मसूद, विभिन्न विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।












Discussion about this post