चकराता घूमने पहुंची वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी के साथ बदसलूकी के मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है मामले में राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोप लगाने वाली महिला अधिकारी के खिलाफ जोनसार, बावर क्षेत्र मे आक्रोश है।
उत्तराखंड कैडर की महिला आईएएस इन दिनों भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर है दिल्ली में तैनात आईएएस अधिकारी वीकेंड पर अपनी परिचित अधिकारियों के साथ चकराता घूमने आए थीं। गत 17 अप्रैल को वह दिल्ली लौट रही थी बिसोइ के पास रुक कर आईएएस अधिकारी प्राकृतिक सौंदर्य को निहार रही थी तभी मौके पर पहुंचे बाइक सवार आईएएस के बीच किसी बात को लेकर नोकझौंक हो गई।
इस पर आईएएस अधिकारी ने दिल्ली पहुंचने के बाद डीएम देहरादून डॉक्टर आर राजेश को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बाइक सवार युवक पर छेड़खानी अभद्रता और उनके वाहन को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया। डीएम देहरादून डॉक्टर आर राजेश ने एसडीएम कालसी को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए
इस मामले में बाइक नंबर भी एसडीएम को उपलब्ध कराया गया है। एसडीएम कालसी सौरव असवाल ने बताया कि मामले में मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी छेड़खानी वाहन को क्षति पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आपको बता दे कि इस प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार कालसी को सौंपी गई है।
आरोपित युवक ने मीडिया को पत्र जारी कर उपराजस्व निरीक्षक को तहरीर देने का दावा किया है। युवक के अनुसार वह घटना वाले दिन साहिया से अपने घर जा रखा था बीसोई के पास बाइक रोककर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। तभी मौके पर दो महिलाओं और एक आईएएस अधिकारी ने अपने पद की धौंस दिखाते हुए बेवजह गाली गलौज और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया कि उसके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है।आरोप है कि अपने पद का हवाला देते हुए उसे जेल भेजने तक की धमकी दी गई है।वहीं एसडीएम चकराता सौरव असवाल ने बताया कि आईएएस अधिकारी के खिलाफ उन्हें और राजस्व पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।