*तो कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात के बाद तेज हुई अटकलें।
देहरादून: वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या (Yashpal Arya) बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के साथ रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल (Rajkumar thukral) के आवास पर पहुंचे तो सियासी माहौल गर्म हो गया है। अटकलें तेज हो गईं कि पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि दोनों नेताओं ने पारिवारिक संबंधों के चलते इसे औपचारिक मुलाकात बताया।
दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष, कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय, हरेंद्र लाडी समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ एलाइंस स्थित पूर्व विधायक ठुकराल के आवास पर पहुंचे। ठुकराल ने सभी का स्वागत किया। इसी बीच ठुकराल के कुछ समर्थक भी उनके आवास पर पहुंच गए। हालांकि ठुकराल कांग्रेस में शामिल होने की बात को नकारते रहे।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं जिसके चलते वह उनके परिवार से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की बात से इन्कार किया। यह भी कहा कि फरवरी में उनके परिवार में विवाह समारोह है। मार्च के आखिर में वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर कोई निर्णय ले सकते हैं। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष अपने पारिवारिक संबंधों के चलते पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे थे।
भाजपा के टिकट पर दो बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से जीते ठुकराल का इस बार टिकट काटकर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को दे दिया था। इसके बाद वह बागी हो गए थे। रुद्रपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में तीसरे नंबर पर रहे ठुकराल की हार के बाद उनकी दूसरी पार्टी में शामिल होने की चर्चा पहले भी हो रहीं थीं।
Discussion about this post