चारधाम हेली टिकट बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो मास्टरमाइंड साइबर अपराधी गिरफ्तार हो गए है।
चारधाम हेली टिकट बुकिंग साइबर अपराधियो के अड्डे पर एसटीएफ उत्तराखंड व राज्य साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की है।
बिहार के नवादा के थाना वारिसलीगंज के दूरस्थ गांव धनबीगहा में रेड पड़ी थी। जिसके बाद अपराधियो के पास 1.25 लाख नगद,1 लैपटॉप,5 मोबाइल फोन,3 पास बुक,3 चैक बुक,1 इंटरनेट राउटर,7 एटीएम कार्ड्स,3 फर्जी वोटर कार्ड,1 क्यू. आर. कोड,1 माइक्रो एटीएम बरामद
देहरादून निवासी से फर्जी हेली टिकट के नाम पर की गई थी साइबर धोखाधड़ी। विगत माह भी स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड व साइबर थाना पुलिस ने पवन हंस हेली सर्विस के नाम से मां वैष्णो देवी यात्रा की फर्जी बुकिंग के गैंग का पर्दाफाश नालंदा बिहार से किया था
Discussion about this post