पुल निर्माण कार्य में सुस्ती को लेकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने सख्त निर्देश दिए है।
काठगोदाम स्थित रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग में निर्माणाधीन पुल का आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पुल के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। सात करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया जा रहा है, जिसे जून माह तक पूरा किया जाना है, लेकिन कार्य धीमी गति से चलने के चलते पुल निर्माण में देरी हो रही है।
आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने निरीक्षण के दौरान पुल पर जाकर निर्माण से जुड़ी सारी बातों को बारीकी से सुना। मीडिया से बात करते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पुल का निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए है। 15 जुलाई को पुल पर टेस्टिंग की जाएगी, उसके बाद ही पुल को शुरू करने की कवायद होगी, साथ ही उन्होंने पुल पर काम कर रहे मजदूरों की सेफ्टी को लेकर भी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए हैं, आपको बता दें कि रानीबाग-भीमताल मोटर मार्ग पर पुल के निर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Deepak Rawat) ने इससे पहले भी निरीक्षण कर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए थे।
Discussion about this post