देहरादून: मंत्री रेखा आर्य ने चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर वार करते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस के नेताओं को अब राजनीति से संयास ले लेना चाहिए।
माननीय मंत्री महोदया ने उन्हें बनबसा मंडल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपने पर शीर्ष नेतृत्व का और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का आभार जताया। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि चम्पावत विधानसभा में हुए इस उपचुनाव में यहां की देवतुल्य जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी को ऐतिहासिक मतों से जिताकर एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना की। आपको बता दे कि रेखा आर्या (Rekha Arya) ने चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा किये गए अनर्गल बयानबाजी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जिस तरह से यहां की जनता ने सिरे से नकारा,इससे पता चलता है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा की विकास की नीतियों पर विश्वास करती है और यही कारण है कि चम्पावत में हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस पार्टी और उनके प्रत्याशी की बेहद शर्मनाक हार हुई है । माननीय मंत्री श्रेखा आर्या (Rekha Arya) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश को गुमराह करने की कोशिश करती है ।
कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है यही कारण है कि इस उपचुनाव में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की ऐतिहासिक जीत हुई है ।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता इस चुनाव में कहीं दूर -दूर तक दिखाई नही दिए।