पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
उक्त ऑडियो रामनगर व उसके आसपास के क्षेत्र का बताया जा रहा है। ऑडियो में जिसकी आवाज बताई जा रही है वह व्यक्ति एक राजनीतिक दल से संबंध रखता है और चुनाव भी लड़ चुका है
प्यार,लालच व धोखे से जुड़े इस ऑडियो की सत्यता की हम पुष्टि तो नहीं करते, लेकिन सूत्रों की माने तो ऑडियो में क्षेत्र के कई संभ्रांत लोगों के नाम आने से खलबली मची हुई है।
इस ऑडियो में एक शख्स अपनी महिला मित्र से इस बात पर बहस कर रहा है कि किस तरह वह महिला उससे शादी का वादा कर अब वादा खिलाफी कर रही है।
साथ ही वह महिला पर पैसों के लालच में अन्य लोगों के साथ संबंध होने के भी आरोप लगा रहा है, जिसको महिला बड़ी ही बोल ढंग से स्वीकार भी करती सुनी जा सकती है।
उक्त ऑडियो में समाज की गिरती मर्यादा व गिरते स्तर को भलीभांति महसूस किया जा सकता है ।
सुनिये ओडियो
https://youtu.be/bA0h2S4RADQ
Discussion about this post