देहरादून : उत्तराखंड में आय दिन अवैध प्लाटिंग की जाती है।वही खबर देहरादून के शिमला बॉय पास से सामने आ रही जहा पर विल्डरो द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है।लेकिन इस बार इन विल्डारो पर एमडीडीए का शिंकजा कसता ही जा रहा है।
आपको बता दे कि आज शिमला बाई पास रोड में बिना अनुमति के अवैध रूप से आवासीय प्लाट्स हेतु लगभग 5 बीघा भूमि में प्लाटिंग की गई थी जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा बुलडोज़र के माध्यम से ध्वस्त किया गया। वही एक अन्य प्रकरण में ग्राम मेहंदीपुर, शिमला बाई पास रोड पर भी लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली थी उस पर भी बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त किया गया।
एमडीडीए के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी संजीवन चन्द्र सूंठा ने बताया कि लगभग 600 बीघा की प्लॉटिंग ऋषिकेश , पछवादून , देहरादून और शिमला बाईपास में ध्वस्त कर चुके है और लगातार अभी ध्वस्त की प्रक्रिया जारी है और इसमें कई लोगों को धवस्तिकरण के नोटिस जारी किए गए है।
Discussion about this post