स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया रेस्क्यू (Rescue by Locals and Police)
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग (Local Residents) घटनास्थल की ओर दौड़े और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) चलाया। खाई में गिरे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
चालक को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर ने किया मृत घोषित (Driver Declared Dead at Hospital)
रेस्क्यू के बाद चालक को 108 एंबुलेंस की सहायता से टनकपुर उपजिला चिकित्सालय (Tanakpur Sub-District Hospital) ले जाया गया, जहां डॉ. आफताब अंसारी ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित (Declared Dead) कर दिया।
मृतक की पहचान और अगली कार्रवाई (Identification and Further Action)
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान आदेश कुमार (35 वर्ष), पुत्र सुरेश कुमार, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। वह वाहन में अकेला ही सफर कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस कर रही है हादसे की जांच (Police Investigation Underway)
फिलहाल पुलिस हादसे के सटीक कारणों की जांच (Investigation of Accident Cause) में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि सड़क की तीव्र मोड़ (Sharp Turn) और तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण हो सकते हैं, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।