उत्तराखंड की व्यासी जल विद्युत परियोजना से आज यानी मंगलवार से उत्तराखंड को बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके सभी ट्रायल यूजेवीएनएल ने पूरे कर लिए हैं। 120 मेगा वाट की इस परियोजना से सालाना 353 मिलियन यूनिट बिजली उत्तराखंड को मिलेगी। रोजाना .72 मिलियन यूनिट बिजली रूटीन समय में मिलेगी और सुबह और शाम को पी का वर्ग में 16 मेगावाट बिजली मिलेगी।
हालांकि ट्रायल के आधार पर उत्तराखंड को 2 दिन तक बिजली आपूर्ति भी की गई है।
यमुना नदी पर बनी व्यासी जल विद्युत परियोजना अंततः पूरी हो चुकी है।पिछले दो हफ्तों से यूजेवीएनएल की टीम बिजली उत्पादन की तैयारियों में जुटी हुई थी। जहां टीम इसके ट्रायल को पूरा कर रही थी। ट्रायल के तौर पर यूजेवीएनएल ने रविवार और सोमवार को कुछ बिजली उत्तराखंड को दी।
इस समय यूपीसीएल के पास करीब 31 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध हो रही है, जबकि डिमांड 44 मिलियन यूनिट तक पहुंच रही है। ऐसे में इस परियोजना से मिलने वाली बिजली से यूपीसीएल को भी कुछ राहत मिलेगी।