ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट: रिपोर्ट कार्तिक उपाध्याय
1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाली मूल निवास भू कानून रैली को लेकर लगातार अब तैयारी तेज होने लगी है,लेकिन इसी बीच मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक जो कि उत्तराखंड क्रांति दल में केंद्रीय मीडिया प्रभारी भी थे उन्होंने आज बीते दिनों हुए विवाद के बाद केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल को अपना इस्तीफा लिख भेजा है।
हालांकि मोहित ने इसके बाद अभी कुछ भी नहीं कहा है उनका कहना है कि राज्य के लिए लड़ाई लड़ते हुए कितने भी बलिदान क्यों न देने पड़े वह देने को तैयार है।
बीते दिनों जब उत्तराखंड कांति दल में कुछ दिन पूर्व केंद्रीय मीडिया प्रभारी बनाए गए पौड़ी लोकसभा से यूकेडी के सांसद प्रत्याशी आशुतोष नेगी द्वारा यह कहा गया था कि 1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाली रैली यूकेडी के बैनर तले होगी।
इसके बाद से पूरे प्रदेश में इस बात का विरोध होने लगा कि यूकेडी आखिर किस तरह मूल निवास भू कानून संघर्ष समन्वय समिति के कार्यक्रम को असफल करने का षड्यंत्र रच रही है और आखिर उनका कार्यक्रम इस तिथि पर जो आयोजित होना है क्यों हाईजैक करने का प्रयास कर रही है।
उत्तराखंड क्रांति दल ने पूर्व में ही यह कह दिया था कि 1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाली रैली से उत्तराखंड क्रांति दल का कोई वास्ता नहीं है और यदि यूकेडी से जुड़े हुए लोग इस आंदोलन में प्रतिभाग करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन उससे पूर्व ही यूकेडी के युवाओं ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है,उत्तराखंड कांतिदल से जुड़े कई युवा है जो मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति और मोहित डिमरी के साथ जुड़कर आंदोलन कर रहे हैं इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यूकेडी में इस्तीफों की झड़ी लग जाएगी ।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798