एसटीएफ कुमाऊं में तैनात तेजतर्रार सिपाही प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया है, जिसके चलते पुलिस महकमे में शोक व्यापत है।
मृतक कांस्टेबल प्रमोद रौतेला 2001 बैच के सिपाही थे उनकी लम्बे समय तक ऊधमसिंहनगर में तैनाती रही थी,जिसके बाद उन्हें एसटीएफ कुमाऊं में भेज दिया गया।
बताते हैं कि सिपाही प्रमोद रौतेला की सोमवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। रौतले के निधन की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया।
कांस्टेबल प्रमोद रौतेला के निधन से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें प्रमोद रौतेला की पत्नी भी पुलिस कांस्टेबल हैं, जिनके दो बच्चे भी हैं।
Discussion about this post