फ्रूड़ ग्रेन एटीएम की योजना वाला उत्तराखंड बनेगा देश का तीसरा राज्य
फ्री राशन के लिए अब नहीं लगाने होंगे दुकानों के चक्कर
इस योजना को जून अंत तक कर दिया जाएगा शुरू
देहरादून: उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है । खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या (Rekha Arya) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्रकार आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं अब उसी तर्ज पर उत्तराखंड में आम जनता अनाज भी ले सकती है ।खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या (Rekha Arya) ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के खास योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने बताया कि विश्व खाद्य योजना के तहत इस संबंध में हमे मंजूरी भी मिल चुकी है। बता दे कि वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही है लेकिन अब ऐसा करने वाला देश का उत्तराखंड तीसरा राज्य होगा।
खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या (Rekha Arya) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करेगा । साथ ही इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी। राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर गेहूं ,चावल व दाल निकाल सकेंगे। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है।
Discussion about this post