देहरादून: अग्निपथ योजना को लेकर बेरोजगार युवाओं ने 15 राज्य में विरोध प्रदर्शन किया हैं। कई जगह हिंसा की घटना की खबर सामने आ चुकी हैं। सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक और बाजारों तक बवाल हो रहा है। प्रदर्शनों के बीच दो लोगों की मौत हो चुकी है। कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
देश के 15 राज्यों में बवाल
अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में छात्रों के प्रदर्शन की खबर आ चुकी है। इनमें से कई राज्यों में प्रदर्शनकारी हिंसात्मक रवैया अपना रहे हैं।
जानलेवा हुआ अग्निपथ पर आक्रोश दो की मौत
अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे बवाल में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। पहली मौत तेलंगाना में हुई। यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बवालियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। यात्रियों पर पथराव भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की। इसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर बिहार के लखीसराय में भी जमकर बवाल हुआ। यहां प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में आग लगा दी। इसमें दम घुटने से एक यात्री की मौत हो गई।