आज दून संस्कृति ने तीज उत्सव जी एम एस रोड स्तिथ होटल कमला पैलेस में मनाया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत (धर्मपत्नी पूर्व मुख्यमंत्री, प्रोफेसर एवम् समाज सेवी), अमिता सिंह (पार्षद एवम् समाज सेवी), निवेदिता गांगली ( न्यूमरोलॉजी एक्सपर्ट एवम् समाज सेवी), डायरेक्टर डॉ रमा गोयल , अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, प्रिया गुलाटी एवम् एक्जीक्यूटिव सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
सभी अतिथियों का स्वागत पोधे एवम् हाथ का बैंड देकर किया गया।
मेघा मित्तल ने इक परदेशी मेरा दिल ले गया, नेहा गुप्ता ने बन्ना रे बागा मै झूला डल्यो, कुसुम सिंह ने टिप टिप बरसा पानी, सीमा गोयल ने आया सावन भरे मनभावन, राखी अग्रवाल ने पिया का देख के, डोली चौहान ने चूड़ी भी ज़िद पर, अमिता चौहान एवम् अनीता गुप्ता ने लुक छू प जाना रे, रेखा पुंडीर ने रंगीलो सावन आयो री, पूजा कंसल एवम् आरुषि सिंघल ने भी तीज के गाने पर नृत्य किया। रेखा पुंडीर ने रंगीला सावन आयो , बबीता गुप्ता,, सुमन पांडेय, रेखा शर्मा एवम् रुचि बिंदल ने रंगीलो सावन आयो पर ग्रुप डांस किया।
सरिता रानी ने सास बहू पर एक नाटिका प्रस्तुत की।
तीज क्वीन की 3 चरणों में 45 आयु वर्ग से कम, 45 आयु वर्ग से अधिक एवम् गेस्ट ग्रुप आयोजित की गई।
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 2 स्टॉल कुर्ती, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, राखी, लड्डू गोपाल जी की ड्रेस आदि के भी लगाए गए।
एक दिव्यांग को सपोर्ट करते हुए उसके द्वारा बनाए गए जूट बेग सबने खरीदे। खूबसूरत डेकोरेशन सुमन जैन भाभी, बबीता गुप्ता, दीपा प्रसाद एवम् चारु गुप्ता जी द्वारा की गई। पूरे कार्यक्रम को गौरी एवम् चारु गर्ग ने मंच संचालन कर चार चांद लगा दिए।
सभी परफॉर्मर्स को रमा गोयल एवम् कल्पना अग्रवाल जी द्वारा गिफ्ट दिए गए। तीज क्वीन का ताज इस प्रकार रहा।