भारत सरकार, उत्तराखंड शासन और European Investment Bank (EIB) के बीच हुई वर्चुअल बैठक में लगभग ₹1910 करोड़ की Urban Projects को लेकर वित्तीय सहमति बन गई है। इस दौरान UUSDA (Uttarakhand Urban Sector Development Agency) के अंतर्गत पिथौरागढ़, सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर शहरों की परियोजनाओं पर चर्चा हुई।
इन शहरों में होंगे विकास कार्य:
-
पिथौरागढ़: Drinking Water और Sewerage System का सुधार
-
सितारगंज, रुद्रपुर और काशीपुर: Water Supply System का विस्तार और सुधार
इन सभी परियोजनाओं की Detailed Project Reports (DPRs) पहले ही तैयार कर ली गई हैं। बैठक में Department of Economic Affairs (DEA), Ministry of Finance की ओर से श्रीमती अपर्णा भाटिया, EIB से श्री मैक्सीमीलियन और उत्तराखंड शासन से सचिव श्री चन्द्रेश कुमार के बीच बातचीत हुई।
EIB ने DPRs की समीक्षा के बाद इन सभी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। जून 2025 में Project Documents पर Signing होगी और Tendering Process शुरू कर दी जाएगी।
EIB ने की उत्तराखंड की सराहना:
EIB और DEA ने UUSDA द्वारा की गई प्रोजेक्ट तैयारी और प्रजेंटेशन की सराहना की। बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों में श्रीमती अमीता जोशी (अपर सचिव वित्त), श्री विनय मिश्रा (अपर कार्यक्रम निदेशक), श्री बीरेन्द्र कुमार (वित्त नियंत्रक), श्री वैभव बहुगुणा, श्री राजीव कुमार और श्री अमीताब बासू सरकार शामिल रहे।
CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि:
“प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं (Infrastructure Facilities) के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है। इन योजनाओं से सीमांत और शहरी क्षेत्रों में न केवल शुद्ध पेयजल मिलेगा बल्कि स्वच्छता (Sanitation) भी सुदृढ़ होगी, जिससे नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।”