कल रात घर से ऑटो में नयी दिल्ली स्टेशन के लिए निकली सरला रावत लापता हो गई।
गढ्वाल उत्तराखंड की एक गृहणी जो बुधवार,18 मई को अपने घर कल्याणपुरी अपने भाई और भाभी को मिलने घर से एक औटो में दल्लूपुरा कल्याणपुरी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी महिला का आज तक अता पता नहीं है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरला रावत धर्मपत्नी कुंदन सिंह रावत को बुधवार रात आठ बजे उनके पति ने ऑटो में बैठाया था नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए लेकिन उनकी भूल ये रही की उन्होंने ऑटो का नंबर नहीं नोट किया। घर वाले सभी रिश्तेदार और सम्बन्धी बहुत परेशान हैं क्योंकि अभी तक उनका फ़ोन स्विचड ऑफ जा रहा है। न्यू अशोक नगर थाने में इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज़ करा दी गयी है लेकिन अभी तक सरला का कोई अत पता नहीं चल पाया।
सरला रावत धर्मपत्नी कुंदन सिंह रावत कल रात 8:00 बजे के आसपास दल्लूपुरा कल्याणपुरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए निकली थी जिनको अपने भाई भावी के पास जाना था इनके पति ने ऑटो पर बिठा दिया था लेकिन रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचे उनका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। किसी को अगर कुछ पता या संदेह हो तो कृपया सम्बंधित कोतवाली न्यू अशोक नगर या किसी भी क्षेत्र या राज्य में महिला हेल्प लाइन no 1091 एवं 112 number पर फ़ोन करे ।.नज़दीक थाना सम्पर्क कर या पति श्री कुंदन सिंह रावत को सम्पर्क सूत्र 9328004800 पर सूचित करें मानवता का परिचय कहलाएग।
उत्तराखंड के कई सामाजिक कार्यकर्ता न्यू अशोक नगर थाने गए हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सफलता हाथ यही लगी है ।
Discussion about this post