उत्तराखंड की एक फर्म द्वारा विदेश से मंगाई गई 15 सौ करोड़ की हेरोइन कांडला पोर्ट पर बरामद की गई है। केंद्रीय एजेंसिया इसकी जांच कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट जारी कर इसकी जानकारी दी है। एएनआई के अनुसार गुजरात एटीएस ने एक खुफिया सूचना पर राजस्व खुफिया विभाग के साथ मिलकर कांडला पोर्ट पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की एक फर्म ने ईरान ने 17 कंटेनर माल मंगाया था। यह ईरान की बंडर अब्बास पोर्ट से आया है। इसका वजन 394 मीट्रिक टन था। जांच में पाया गया कि इस जिप्सम पाउडर से 205 किलो हेरोइन बनाई जा सकती है। इसकी कालाबाजारी में मूल्य 1439 करोड़ बताया जा रहा है। केंद्रीय एजेंसियां और गुजरात इसकी जांच कर रही है। जल्द ही इस बात का खुलासा हो सकता है कि उत्तराखंड की किस फर्म का यह माल है और इसे किस मकसद ने मंगाया गया है।
Discussion about this post