क्रेडिट कार्ड से खरीदारी का शौक आज युवाओं के
चढ़कर बोल रहा है। लेकिन यह शौक उस वक्त
बहुत महंगा साबित होता है। जब खरीदारी के बाद निर्धारित 30 दिन या 45 दिन के भीतर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी के बिल की अदायगी नहीं हो पाती।
अगर आपके सामने भी ऐसी ही कोई स्थिति आ जाती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनके जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल आसानी से चुका सकते हैं।
सीजन चल रहा है। कई प्रमुख ई कामर्स लिए कई तरह के आफर पेश किए हैं। अगर आप भी इन आफर्स को देखकर किसी तरह की खरीदारी करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने जा रहे हैं। तो बहुत सोच समझकर खरीदारी का फैसला लें। इसकी वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना तो काफी आसान है। लेकिन यह खरीदारी उस वक्त बहुत महंगी पड़ जाती है जब किन्हीं कारणों से क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाया जाता है।
लेकिन फिर भी परेशान होने की जरूरत नहीं। आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कीजिए और कोई दिक्कत आ भी जाती है जिसकी वजह से आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं अदा कर पाते हैं तो उसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई ऐसे विकल्प जिसका इस्तेमाल करके आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चुका सकते हैं।
समय पर बिल न चुकाने का नुकसान
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न चुकाने से एक नहीं अनेक संकट खड़े हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात इससे आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है जिसकी वजह से भविष्य में बैंक लोन लेने अथवा नया क्रेडिट कार्ड बनवाने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही समय पर बिल न चुकाने पर आपका कार्ड भी जारीकर्ता बैंक द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है। अगर बिल की अदायगी इसके बाद भी न की गई तो बैंक कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। इन सबसे हटकर सबसे बड़ी बात तो यह है कि निर्धारित अवधि में बिल की अदायगी न करने पर कार्ड जारीकर्ता बैंक द्वारा आपसे मोटा व्याज वसूला जाता है। यह व्याज 20 फीसद से लेकर 45 फीसद तक हो सकता है। चूंकि व्याज की दर काफी ज्यादा होती है इसलिए क्रेडिट कार्ड की बकाया रकम तेजी से बढ़ने लगती है। हालात यहां तक पहुंच जाते हैं कि चंद दिनों में 10 हजार रुपए की खरीदारी आपको एक लाख रुपए का देनदार बना देती है इसलिए क्रेडिट कार्ड से खरीदारी उसी वक्त करें जब यह बहुत ज्यादा जरूरी हो जैसे अभी आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको बच्चे की स्कूल फीस जमा करनी है. बिजली बिल जमा करना है या घर के लिए राशन इत्यादि लाना है तो आप इस काम के लिए क्रेडिट कार्ड यूज कर सकते हैं। आइए अब हम आपको यह भी बताते हैं कि बिल के भुगतान के लिए आप कौन से तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड कंपनी से बंधवाएं किस्तें
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने में किन्हीं कारणों से असमर्थ हैं तो आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को एक ईमेल लिखें और इस मेल में अपने बकाया बिल की रकम की किस्तें बंधवाने का आग्रह अवश्य करें। आमतौर पर बैंक इस तरह के आवेदन को स्वीकार कर लेते हैं और बकाया रकम की अदायगी ईएमआई के जरिए करने की अनुमति दे देते हैं।
लोन अगर आपने होम लोन ले रखा है तो, बीच में रेनोवेशन या किसी और कंस्ट्रक्शन के नाम पर आप टॉपअप लोन लेकर क्रेडिट कार्ड बिल की अदायगी कर सकते हैं। इसके अलावा पर्सनल लोन लेकर भी अपने कार्ड का बिल भर सकते हैं। टॉपअप लोन या पर्सनल लोन आपको उतने महंगे नहीं पड़ेंगे जितना महंगा लोन क्रेडिट कार्ड का होता है। बैंक से लिए गए कर्ज पर 11 से लेकर 18 फीसद तक ही ब्याज लग सकता है।
बीमा या निवेश के बदले हासिल करें कर्ज
अगर क्रेडिट कार्ड बिल की अदायगी की व्यवस्था हो पा रही है तो एक रास्ता और है। और वह रास्ता यह है कि जीवन बीमा पालिसी, म्यूचुअल फंड, एफडी या पीपीएफ को गिरवी रखकर बैंक लोन हासिल करें और क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर दें। बीमा,
म्यूचुअल फंड, एफडी और पीपीएफ को बैंक लिक्विड गारंटी मानते हैं और इसपर तुरंत लोन मंजूर कर लेते हैं।
कैश में बदलें अपने रिवार्ड प्वाइंट
यह तो आप जानते ही होंगे कि क्रेडिट कार्ड से किसी भी तरह की खरीदारी पर यूजर को रिवार्ड प्वाइंट दिये जाते हैं। इस रिवार्ड प्वाइंट को अगर रिडीम कराया जाए तो साल में कई बार एक मोटी रकम हाथ लग जाती है। अगर किन्हीं कारणों से आपके पास फिलहाल पैसे नहीं हैं तो आप अपने रिवार्ड प्वाइंट के जरिए बिल का भुगतान कर सकते हैं।
अन्य क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं भुगतान
अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं तो आप एक कार्ड से की गई खरीदारी का बिल दूसरे कार्ड से भी कर सकते हैं। इसका फायदा यह होता है कि आपको दूसरे कार्ड से बिल के भुगतान पर खर्च की गई रकम की अदायगी के लिए 45 दिन का समय और मिल जाता है।