ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
नैनीताल जनपद में बीते दिनों एक नई ग्रामसभा अस्तित्व में आई जिसका नाम बजवालपुर हैं और विकास खंड हल्द्वानी में यह पड़ती हैं।
लेकिन इसे लेकर अब जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा दी गई हैं,जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पंचायती परिसीमन के लिए आपत्ति होने पर आज तक का समय दिया था।
ग्रामीणों द्वारा दिए ज्ञापन में कहा गया हैं की ग्राम सभा बैडापोखरा का कुछ भाग नगर निगम के परिसिमत के दौरान निगम में चला गया जिसके बाद इस पंचायत में किशनपुर घुड़दौडा का कुछ भाग जोड़ दिया गया,और ग्राम सभा किशनपुर घुड़दौडा को समाप्त कर दिया गया,अब फिर नई एक ग्राम सभा बजवालपुर ग्रामसभा नई बना दी गई।
जिससे ग्रामीणों में रोष हैं क्योंकि किशनपुर घुड़दौडा आज नहीं बल्कि संविधान लागू होने वाले वर्ष 1950 से चली आ रही हैं,ग्रामीणों ने कहा हैं की किशनपुर घुड़ूदौड़ा का पुनर्गठन हो जिसमें हरिपुर रतन सिंह हरिपुर फुटकुवा किशनपुर घुड़दौडा के मतदाताओं को शामिल किया जाएं,वहीं बैडापोखरा में बजवालपुर हरिपुर लालमणि और बैडापोखरा गांव के मतदाताओं को रखा जाएं।
अब देखना होगा जिलाधिकारी को दिए इस पत्र पर किस तरह का विचार किया जाता हैं,जानकारी के अनुसार जनपद में जिन जिन ग्रामसभाओं के पुनर्गठन और नवीनीकरण से किसी को भी आपत्ति होने वाले प्राप्त पत्रों पर अगले तीन दिन विचार किया जायेगा।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post