मालिक की गैरमौजूदगी में रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसने वाले संचालक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके से शराब की आधी भरी बोतलें व डिस्पोजल गिलास आदि बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रायपुर पुलिस के अनुसार गस्त और चेकिंग के दौरान मुखबिर ने आकर सूचना दी की सहस्रधारा रोड स्थित नेगी चिकन प्वाइंट पर संचालक द्वारा ग्राहका को अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। इस सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ लेकर सहस्त्रधारा रोड स्थित नेगी चिकन प्वाइट के पास पहुंची, जहां से मुखबिर वापस लौट गया। पुलिस को देखकर रेस्टोरेंट मे शराब पीने वाले लोग भाग गए। मौके पर संचालक से पूछा गया तो अपना नाम सचिन कुमार बताते हुए उसने बताया कि उसके पास शराब पिलाने का लाईसेंस नही है।
सचिन ने बताया कि मालिक की अपस्थिती में वह शराब पिलाता है, जिससे ग्राहकों से रकम मिल जाती है। बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट्स मे शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपित रेस्टोरेंट संचालक सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई।