दून के एक प्रतिष्ठित कालेज की छात्रा को अश्लील तस्वीरें भेज कर उसका सोशल मीडिया फ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा है आरोपित ने यह तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भी भेज दी है मामले में बदरियाल गांव मसूरी रोड की रहने वाली एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी है छात्रा ने राजपुर पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात मोहम्मद राशिद से हुई है।
इंस्टाग्राम पर मोहम्मद राशिद उसे अश्लील तस्वीरें भेजने लगा इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करते हुए उससे रुपयों की मांग की और उसे धमकाया की रकम नहीं दी तो उसकी तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज देगा। इस दौरान उसे डरा धमका के दान के नाम पर ₹6000 भी लिए इसके बाद भी उसकी तस्वीरें उसके रिश्तेदारों को भेज दी है।
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Discussion about this post