उत्तराखंड के आईएएस अफसर ने अपनी दिवाली अनाथ असहाय एवं निर्धन छात्राओं के साथ मनाई। जिसके बाद से हर कोई अधिकारी की तारीफ कर रहा है। डीजी सूचना एवं एजुकेशन बंशीधर तिवारी उत्तराखंड के ऐसे आईएएस अफसर हैं जो कि हर बार दिवाली पर इसी तरह अपने खास अंदाज में दिवाली पर्व को मनाते हैं। इस दौरान बंशीधर तिवारी बच्चों के साथ पहाड़ी गानों पर जमकर थिरके। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दिवाली पर्व पर सभी एक दूसरे को मिलकर गिफ्ट और मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हैं। नए कल्चर में अब दिवाली पर अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भी एक दूसरे को गिफ्ट देने की परंपरा शुरू हो गई है। इसके साथ ही आईएएस से लेकर बड़े अधिकारी ज्यादातर गिफ्ट संभालते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड के डीजी सूचना एवं एजुकेशन बंशीधर तिवारी गिफ्ट लेकर अनाथ, असहाय एवं निर्धन छात्राओं के बीच पहुंचे।
यहां बच्चों को गिफ्ट बांटकर डीजी तिवारी ने दिवाली पर खुशी के दीप जलाए। कार्यक्रम के दौरान जब बच्चे गीतों पर नृत्य करने लगे तो आईएएस तिवारी भी बच्चों के हौसलाअफजाई को खुद को नहीं रोक सके और बच्चों के संग पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरकने लगे। आईएएस अधिकारी की इस पहल का हर कोई स्वागत कर रहा है। बंशीधर तिवारी हर साल इस तरह बच्चों के बीच पहुंचकर दिवाली मनाते हैं।
आईएएस अफसर बंशीधर तिवारी अपने अलग काम और
कार्यशैली से हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। जो कि पहाड़ों से लेकर मैदान में कई प्रमुख जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। वे हमेशा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इस बार डीजी सूचना, शिक्षा एवं एमडीडीए के वीसी की जिम्मेदारी निभा रहे आईएएस
बंशीधर तिवारी देर शाम अचानक बनियावाला (देहरादून) स्थित नेताजी सुभाष चंद बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुंच गए।
इस छात्रावास में सैकड़ों की संख्या में निर्धन, असहाय और अनाथ बालिकाएं मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। आईएएस तिवारी ने हर बेटी को दिवाली का उपहार दिया। इसके बाद उन्होंने बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। दिवाली के पर्व पर बच्चों को अपनों की कमी न खले, इसके लिए काफी समय बच्चों के संग बिताया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए डीजे बजा तो आईएएस तिवारी बच्चों की खुशी के लिए अपने को रोक पाए और पहाड़ी गीतों पर बच्चों के संग थिरकने लगे। यह देख स्कूल के शिक्षक भी बच्चों की हौसला अफजाई करने लगे। काफी देर तक आईएएस तिवारी ने इन बच्चों के साथ दिवाली का पर्व मनाया। इससे बच्चों के चेहरों पर उनके अपने न होने का दर्द खुशी में लौट आया। डीजी सूचना आईएएस बंशीधर तिवारी यहां आज पहली बार नहीं गए बल्कि वह अपना और परिजनों का जन्मदिन इन अनाथ, असहाय एवं निर्धन बच्चों संग मनाते हैं।