ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
प्रदेश में एक बार फिर बिजली के दामों में वृद्धि हुई हैं,उत्तराखंड में अब घरेलू श्रेणी में 100 यूनिट खर्च करने पर 25 पैसे,101 से 200 यूनिट तक 30 पैसे,201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है,इसके अलावा वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है,उत्तराखंड में इससे पहले बिजली दरों में आठ से 11 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी,हालांकि,यूपीसीएल ने 23 से 27 फीसदी तक बढ़ोतरी की मांग की थी,नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही थी।
क्योंकि यह बिजली के दाम ठीक लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद बढ़े हैं जिसको लेकर अब विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को घेरना शुरू कर दिया हैं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने राज्य सरकार और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाएं हैं,उन्होंने कहा कि “भाजपा सिर्फ़ सत्ता के लिए नागरिकों का इस्तेमाल करती हैं लोकसभा चुनाव में जरूरी मुद्दों से नागरिकों का ध्यान भटकाने वाली भाजपा सरकार में ठीक चुनाव के बाद बिजली के दाम बढ़ना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं,उन्होंने राज्य सरकार को निशाने में लेते हुए कहा हैं की उत्तराखंड की जनता को इतना भी बेवकूफ ना समझें,आगामी उपचुनाव निगम निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव में यहीं जनता सामने होगी और बिजली के बढ़े दामों का जवाब देगी।
चुनाव के बाद ही बिजली के दाम बढ़ जाने से उपभोक्ताओं में भी इस तरह की चर्चा आना लाज़मी हैं की चुनाव खत्म हुए तो दाम बढ़ गए,विपक्ष ने मुद्दा पकड़ भी लिया हैं अब देखना होगा की आखिर राज्य सरकार इसका जवाब किस तरह देती हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798