प्रणव सिंह चैंपियन की बेल पर फैसला 27 फरवरी तक टला, सेहत को लेकर डॉक्टरों की निगरानी जारी
हरिद्वार। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में कंडोलेंस (शोकसभा) होने के कारण अगली सुनवाई अब 27 फरवरी को होगी। हालांकि, उनके वकीलों की ओर से जमानत की अर्जी दाखिल नहीं की गई थी। वहीं, उमेश कुमार पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज बेल पर सुनवाई होनी ही नहीं थी क्योंकि याचिका दाखिल नहीं की गई थी। इस बीच, कोर्ट ने चैंपियन की न्यायिक हिरासत 7 दिन और बढ़ा दी है।
शासकीय अधिवक्ता एसपी गौतम ने बताया कि चैंपियन की न्यायिक हिरासत 20 फरवरी तक थी, जिसे अब 27 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इस अवधि तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।
अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य जांच जारी
फिलहाल, प्रणव सिंह चैंपियन हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें कोलाइटिस की समस्या के चलते अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें जेल वापस भेजने का पत्र जारी किया था। हालांकि, उन्होंने पेशाब में जलन की शिकायत की, जिसके बाद उनकी कुछ और जांच कराई जा रही हैं।
डॉक्टर विकास दीप ने बताया कि चैंपियन की स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों का पैनल निगरानी रख रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि उन्हें रेफर किया जाएगा या फिर वापस जेल भेजा जाएगा। अब अगली सुनवाई और उनकी सेहत पर बड़ा फैसला 27 फरवरी को होगा।