मिट्टी खनन वाहन ने एसडीएम की गाड़ी को मारी टक्कर जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। गाड़ी में एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचे।
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में एसडीएम के वाहन को मिट्टी खनन में चल रही ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर मारने से एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट सहित अन्य राजस्व कर्मी बाल-बाल बच गए।यह दुर्घटना खटीमा पीलीभीत मार्ग पर जमौर खुदागंज चौराहे पर हुई।जब एक तेज स्पीड ट्रेक्टर ट्राली जो की मिट्टी खनन कर ला रही थी एसडीएम के वाहन को देख कर अचानक मुड़ गई। जिससे वह एसडीएम के वाहन से टकरा गई।
इस दुर्घटना में एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए लेकिन एसडीएम का वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गया। वही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया।एसडीएम के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर 17मिल पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रेक्टर ट्राली को चौकी परिसर में ले जाकर सीज कर दिया गया है।
Discussion about this post