वायरल वीडियो: गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ने कुलपति कार्यालय के बाहर काटा हंगामा
गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की एक प्रोफेसर रुचिरा तिवारी ने कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल प्रोफेसर रुचिरा तिवारी पंतनगर विश्वविद्यालय में कीट विज्ञान विभाग में प्रोफेसर है जिन्होंने जमकर कुलपति कार्यालय के बाहर हंगामा काटा। रुचिरा तिवारी ने 27 फरवरी को ही कुलपति को मेल भेजकर प्रशासनिक भवन के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।
वीडियो में रुचिरा तिवारी द्वारा शोषण की बात भी कहीं जा रही है।
देखिए वीडियो:
हंगामा होते ही विश्वविद्यालय के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय छोड़कर भाग गए। दो घंटे तक चला यह हंगामा डीन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ।