देहरादून: उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी घोटाले के बाद लगातार नए नए घोटाले निकल कर सामने आए थे, जिसमें से एक घोटाला दरोगा भर्ती का भी था। सरकार ने इस दरोगा भर्ती घोटाले में भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
(uttarakhand news, uttarakhand news live, news uttrakhand, dehradun news )
उत्तराखंड शासन के अपर सचिव ललित मोहन रयाल ने विजिलेंस विभाग को पत्र लिखकर कहा कि उत्तराखंड पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को परीक्षा से पहले ही लीक कर/ OMR शीट से छेड़छाड़ कर लाभ पहुंचाए जाने संबंधी प्रकरण के दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए।
(uttarakhand news today, uttarakhand news live today , up uttarakhand news live )
दारोगा भर्ती परीक्षा अप्रैल 2015 में हुई थी और जून 2015 में रिजल्ट जारी किया गया था जिसमें नकल माफिया द्वारा पेपर लीक और ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे थे।
यह परीक्षा 2015-16 में उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक के 339 पदों पर पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती परीक्षा कराई गई थी।
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दरोगा भर्ती घोटाले के नकल माफिया सरकार के शिकंजे में फंस पाएंगे।