You might also like
24 अप्रैल को देहरादून में आयोजित होगी वर्कशॉप, मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन करेंगे उद्घाटन
देहरादून,
उत्तराखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों—बायर्स, बिल्डर्स, एजेंट्स, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों—को एक मंच पर लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में 24 अप्रैल को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्कशॉप का उद्घाटन राज्य के मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन द्वारा किया जाएगा।
रेरा उत्तराखंड के चेयरमैन एवं पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री रबीन्द्र पंवार ने जानकारी दी कि यह वर्कशॉप चार सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिनमें रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों, समाधान और नीतिगत विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड में एक पारदर्शी, जवाबदेह और संगठित रियल एस्टेट इकोसिस्टम विकसित करना है।
वर्कशॉप में शासन, प्रशासन, आवास विभाग, शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, विकास प्राधिकरणों, बैंकों के अधिकारीगण सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स और अधिवक्तागण भी भाग लेंगे।
कार्यशाला के नॉलेज सत्र में रेरा सदस्य श्री नरेश मठपाल एवं श्री अमिताभ मैत्रा द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा, जिसमें रेरा के क्रियान्वयन, कानूनी पहलुओं और विभिन्न हितधारकों से जुड़ी समस्याओं पर रोशनी डाली जाएगी।
तीसरे सत्र में पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेरा सदस्य श्री नरेश मठपाल, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के उत्तराखंड प्रतिनिधि श्री मनोज जोशी, लीगल एक्सपर्ट श्री अमन राब, तथा देहरादून के सिद्धार्थ अपार्टमेंट्स से श्री एस के जैन अपने विचार साझा करेंगे। इस सत्र का संचालन एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अनूप नौटियाल द्वारा किया जाएगा।
वर्कशॉप के अंत में एक ओपन हाउस सेशन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को अपनी राय और सुझाव साझा करने का अवसर मिलेगा।
चेयरमैन श्री रबीन्द्र पंवार ने आशा जताई कि वर्कशॉप से प्राप्त सुझाव व निष्कर्ष न केवल नीति निर्माण में सहायक होंगे, बल्कि राज्य में रियल एस्टेट सेक्टर को गति देने और विवादों को कम करने की दिशा में सार्थक साबित होंगे।
Discussion about this post